हिन्दू कन्या महाविद्यालय

महिला टीचर्स ट्रेनिंग तथा पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज
सीतापुर (उ०प्र०-261001)

Dashboard Control panel

Graduation 2nd Year/ 3rd Year Registration/ स्नातक द्वितीय वर्ष/ तृतीय वर्ष पंजीकरण

प्रवेश हेतु नियम व् शर्तें

नोट : समस्त छात्राएँ आवेदन फार्म भरने से पूर्व प्रवेश विवरणिका तथा निम्नलिखित दिशा –निर्देशों का भली भांति अवलोकन कर लें |

1. समस्त छात्राओं के लिए प्रवेश आवेदन हेतु रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है |
2. छात्राएँ आवेदन पत्र को सावधानीपूर्वक भरे व सबमिट बटन पर क्लिक करने से पूर्व समस्त प्रविष्टियों की भली-भाँति जाँच कर लें । आपके द्वारा प्रविष्ट की गयी सूचना में किसी भी प्रकार का सुधार किया जा पाना सम्भव नहीं होगा |
3. प्रवेश आवेदन फ़ार्म अपूर्ण रहने की दशा में रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया जायेगा ।
4. बी. ए. द्वितीय वर्ष में प्रवेश हेतु छात्राएँ अपने आधार नंबर को admission.hkmstp.com वेबसाइट पर डालकर द्वितीय वर्ष का फॉर्म पूरित करेगी | तत्पश्चात फीस बाउचर जेनरेट करके फीस बैंक ऑफ़ बड़ौदा में जमा करेंगी |
5. बी. ए. तृतीय वर्ष में प्रवेश हेतु छात्राएँ अपने आधार नंबर को admission.hkmstp.com वेबसाइट पर डालकर तृतीय वर्ष का फॉर्म पूरित करेगी | तत्पश्चात फीस बाउचर जेनरेट करके फीस बैंक ऑफ़ बड़ौदा में जमा करेंगी |
6. बी. ए. द्वितीय तथा बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्राएँ फीस बैंक में जमा करने के उपरांत अपना फॉर्म महाविद्यालय में जमा करेंगी |
7. आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि / गलती के लिए छात्राएँ स्वयं पूर्ण रूप से उत्तरदायी होंगी |
8. छात्राएँ अपना आधार नं भरते समय विशेष सावधानी रखें | आधार नं. बाद में बदला नहीं जा सकेगा |
9. सभी छात्राएँ प्रवेश आवेदन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत ईमेल आई-डी ही भरें और समय समय पर उसे चेक करते रहें | महाविद्यालय द्वारा आवश्यक सूचनाएं आपकी ईमेल आई डी पर भेजी जाएँगी |
10. आवेदन करने से पूर्व छात्राएँ आवेदन सम्बन्धी अपनी अहर्ता का स्वयं भलीभांति परीक्षण कर ले अन्यथा इस दशा में उनका प्रवेश आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जायेगा |
11. महाविद्यालय अपने अनुशासन, निष्पक्षता तथा पारदर्शिता के लिए सदैव से जाना जाता रहा है | प्रवेशार्थी को महाविद्यालय के अनुशासन तथा समस्त नियमों का पालन करना होगा, अनुशासनहीनता की दशा में छात्राओं को महाविद्यालय से निष्काषित किया जा सकता है |
12. महाविद्यालय के प्रवेश सम्बंधी तथा अन्य सूचनाएं महाविद्यालय की वेबसाइट www.hkmstp.com तथा महाविद्यालय के सूचना पट्ट पर प्रदर्शित की जाएगी |
13. प्रवेश देने का पूर्ण अधिकार प्राचार्या को है । प्राचार्या बिना कारण बताये प्रवेश अस्वीकार/निरस्त कर सकती हैं ।

 मैंने सभी नियमों व् शर्तों को भली भांति पढ़ लिया है तथा इनका पालन करूँगी | यदि मेरे द्वारा कोई तथ्य जानबूझ कर छिपाया गया हो अथवा किसी नियम या शर्त का पालन न हो पाने की दशा में महाविद्यालय द्वारा मेरा पंजीकरण रद्द कर देने पर मुझे कोई आपत्ति नहीं होगी |