हिन्दू कन्या महाविद्यालय

महिला टीचर्स ट्रेनिंग तथा पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज
सीतापुर (उ०प्र०-261001)

Dashboard Control panel

आवेदन हेतु महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

नोट : समस्त अभ्यर्थी / प्रवेशार्थी आवेदन फार्म भरने से पूर्व प्रवेश विवरणिका तथा निम्नलिखित दिशा –निर्देशों का भली भांति अवलोकन कर लें |

1. समस्त अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश आवेदन हेतु रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है |
2. अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन व आवेदन पत्र को सावधानीपूर्वक भरे व सबमिट बटन पर क्लिक करने से पूर्व समस्त प्रविष्टियों की भली-भाँति जाँच कर लें । आपके द्वारा प्रविष्ट की गयी सूचना में किसी भी प्रकार का सुधार किया जा पाना सम्भव नहीं होगा तथा गलत प्रविष्टि होने की दशा में अभ्यर्थी को प्रवेश हेतु नवीन आवेदन करना होगा।
3. प्रवेश आवेदन फ़ार्म अपूर्ण रहने की दशा में रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया जायेगा ।
4. वरीयता सूची में नाम आने के बाद अभ्यर्थी समस्त संलग्नको की मूल प्रति तथा फोटोकापी के साथ निर्धारित तिथि को बुलाये जाने पर ही महाविद्यालय में प्रवेश हेतु उपस्थित हो। (वरीयता सूची के साथ काउंसिलिंगि की निर्धारित तिथि घोषित की जायेगी।) |
5. परास्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु निम्नवत स्थान (सीट)उपलब्ध है :

  • एम०ए०-समाजशास्त्र प्रथम वर्ष - 60 + 10% EWS
  • एम०ए०-हिंदी प्रथम वर्ष - 60 + 10% EWS
6. आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि / गलती के लिए अभ्यर्थी स्वयं पूर्ण रूप से उत्तरदायी होगा |
7. अभ्यर्थी अपना आधार नं भरते समय विशेष सावधानी रखें | आधार नं. बाद में बदला नहीं जा सकेगा |
8. सभी छात्राएं प्रवेश आवेदन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत ईमेल आई-डी ही भरें और समय समय पर उसे चेक करते रहें | महाविद्यालय द्वारा आवश्यक सूचनाएं आपकी ईमेल आई डी पर भेजी जाएँगी |
9. आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी आवेदन सम्बन्धी अपनी अहर्ता का स्वयं भलीभांति परीक्षण कर ले अन्यथा इस दशा में उनका प्रवेश आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जायेगा |
10. महाविद्यालय अपने अनुशासन, निष्पक्षता तथा पारदर्शिता के लिए सदैव से जाना जाता रहा है | प्रवेशार्थी को महाविद्यालय के अनुशासन तथा समस्त नियमों का पालन करना होगा, अनुशासनहीनता की दशा में छात्राओं को महाविद्यालय से निष्काषित किया जा सकता है |
11. महाविद्यालय के प्रवेश सम्बंधी तथा अन्य सूचनाएं महाविद्यालय की वेबसाइट www.hkmstp.com तथा महाविद्यालय के सूचना पट्ट पर प्रदर्शित की जाएगी |
12. प्रवेश देने का पूर्ण अधिकार प्राचार्या को है । प्राचार्या बिना कारण बताये प्रवेश अस्वीकार/निरस्त कर सकती हैं ।

 मैंने सभी नियमों व् शर्तों को भली भांति पढ़ लिया है तथा इनका पालन करूँगा | यदि मेरे द्वारा कोई तथ्य जानबूझ कर छिपाया गया हो अथवा किसी नियम या शर्त का पालन न हो पाने की दशा में महाविद्यालय द्वारा मेरा पंजीकरण रद्द कर देने पर मुझे कोई आपत्ति नहीं होगी |